सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले
( तर्ज - दुनिया ने दिल दुखाया )
खाटू बुला रहा है कृपा नहीं तो क्या है,
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले,
बनके रहूंगा तेरा तू चाहे लिखवा ले,
दुखों से हार कर में तेरी शरण में आया,
सुना है मैं सबसे खाली नहीं लौटाया,
गिर रहा हूं मैं तो मुझे आकर उठा ले,
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले,
झूठी हो चाहे सच्ची बातें यहीं रही है,
मेरे दिल में मेरे बाबा तेरी छवि रही है,
कोई नहीं है मेरा मुझे अपना बनाले,
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले,
भावों की यह तो लाइन तूने ही लिखवाई,
आंखों में मेरे आंसू तेरी याद मुझको आई,
लकी कहता सबसे तुम बड़े दिलवाले,
सुनो सालासर वाले हम तेरे हैं हवाले,
Lyrics - lucky Shukla
श्रेणी : हनुमान भजन
भक्त अपने मन की पीड़ा और विश्वास से हनुमान जी को पुकारते हुए कहता है – “सुनो सालासर वाले, हम तेरे हैं हवाले।” जीवन के दुख और संघर्षों से हारकर जब हर ओर निराशा दिखाई देती है, तब यही विश्वास जगता है कि बाबा सालासर वाले अपनी शरण में आने वाले भक्त को कभी खाली नहीं लौटाते। गिरते हुए मनुष्य को भी संभाल कर उठाने की शक्ति केवल उनके पास है। संसार की झूठी-सच्ची बातों के बीच, भक्त के हृदय में केवल अपने बाबा की छवि अंकित रहती है। वह स्वीकार करता है कि उसका कोई और सहारा नहीं है, इसलिए हनुमान जी उसे अपना बना लें। आंसुओं में भी वही नाम है और हर सांस में वही स्मरण। ‘लक्की’ के शब्दों में कहा जाए तो सालासर वाले हनुमान जी सबसे बड़े दिलवाले हैं, जो अपने भक्तों के दुख हरकर उन्हें कृपा से भर देते हैं। यह भजन केवल शब्द नहीं, बल्कि एक भक्त का अपने आराध्य के प्रति पूर्ण समर्पण है।