हार के साथी मेरे बाबा श्याम बनेंगे
( तर्ज - बाबा की किरपा जिसपे हो जाये )
खाटू जो आए मन लग जाए,
श्याम दीवाने तेरा नाम लिखाए,
बनेंगे काम बनेंगे तेरे तो काम बनेंगे,
हार के साथी मेरे बाबा श्याम बनेंगे,
काम कुछ ऐसा कर दे रोज तेरे धाम आऊं,
मैं हूं दीवाना तेरा गाड़ी पे श्याम लिखाऊं,
बाबा हमारे भोले भाले साथ निभाए,
खाटू जो आए मन लग जाए....
अर्जी में तो लेकर तेरे दर पर आया,
कृपा की छांव कर दे तेरे पास आया,
भक्तों का संकट खुद ही मिटाए,
खाटू जो आए मन लग जाए....
मोर छड़ी लहरा दो तेरी शरण पड़ा हूं,
सामने देखो बाबा चरण में मैं पड़ा हूं,
लकी प्यारे श्याम मनाए,
खाटू जो आए मन लग जाए....
Lyrics - lucky Shukla
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
यह भजन बाबा श्याम की असीम कृपा और भक्ति का भावपूर्ण गीत है। इसमें भक्त का विश्वास झलकता है कि जीवन की हर हार और मुश्किल घड़ी में बाबा श्याम ही उसके सच्चे साथी बनते हैं। खाटू धाम पहुंचते ही मन को अनोखी शांति और लगाव मिलता है, और श्याम दीवाने उनके नाम को अपने जीवन का आधार बना लेते हैं। भजन में यह भाव है कि अगर बाबा की कृपा हो जाए तो हर असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। भक्त अपनी अर्जी लेकर दरबार में आता है और बाबा की छांव में जीवन की सारी समस्याएं मिट जाती हैं। इसमें बाबा की मोरछड़ी का भी उल्लेख है, जो भक्तों के लिए आशीर्वाद और शक्ति का प्रतीक है। इस भावपूर्ण रचना में लेखक ने दिखाया है कि श्याम का साथ मिलने पर जीवन की हर हार जीत में बदल जाती है।