बचपन से खाटू आया भूल कैसे जाऊं मैं लिरिक्स Bachpan Se Khatu Aaya Lyrics

बचपन से खाटू आया भूल कैसे जाऊं मैं



मम्मी ये बतला दे तू,
बात ये समझा दे तू,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
मम्मी ये बतला दे तू,
बात ये समझा दे तू,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
कहना तेरा मानकर,
आँचल तेरा थाम कर,
श्याम जी का दर्शन पाया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं।

टॉफी चॉकलेट मांगी नहीं,
माँगा ना खिलौना,
जब जब भी रोया,
तेरा प्यारा सा सलौना,
प्यार से दुलार से,
मुझे पुचकार के,
चूरमा खिलाया तूने,
भूल कैसे जाऊं मैं,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं।

जब जब भी आई मेरी,
कोई भी परीक्षा,
तूने ही तो दी थी मुझको,
बस यही शिक्षा,
मेहनत मेरे साथ है,
सर पर श्याम का हाथ है,
अच्छे अच्छे नंबर पाया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं।

जब जब भी बड़ी,
कोई मुश्किल है आई,
पापा ने फिर सांवरे की,
ज्योति है जगाई,
पापा जी के संग में,
सांवरे के रंग में,
हमने भी भजन गाया,
भूल कैसे जाऊं मैं,

तुमने ही सांवरे की,
लगन लगाईं,
रोमी की बाबा जी से,
प्रीत बढ़ाई,
तेरे संस्कार हैं,
सांवरे से प्यार है,
बाबा ने मुझको अपनाया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



Ek Bacche Ka Baba Se Bachpan Ka Pyaar | Rina Das, Sanjay Mittal, Romi Ji | Short Film 4k | Khatu ji

मम्मी ये बतला दे तू, बात ये समझा दे तू, बचपन से खाटू आया, भूल कैसे जाऊं मैं, मम्मी ये बतला दे तू, बात ये समझा दे तू, बचपन से खाटू आया, भूल कैसे जाऊं मैं, कहना तेरा मानकर, आँचल तेरा थाम कर, mammee ye batala de too, baat ye samajha de too, bachapan se khaatoo aaya, bhool kaise jaoon main, mammee ye batala de too, baat ye samajha de too, bachapan se khaatoo aaya, bhool kaise jaoon main, kahana tera maanakar, aanchal tera thaam kar,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post