Dheeraj Dhar Manava Sanwara Lyrics - धीरज धर मनवा सांवरा आने वाला है लिरिक्स

धीरज धर मनवा सांवरा आने वाला है



धीरज धर मनवा सांवरा आने वाला है,
सर पे तेरे मोरछड़ी लहराने वाला है,
आने वाला है, सांवरा आने वाला है,
धीरज धर मनवा सांवरा आने वाला है।

बहुत सताया बहुत रुलाया,
बहुत तुझे तड़पाया है,
चुपके तेरी नींद चुरा कर,
कितनी रात जगाया है,
बड़े स्नेह से आकर,
ह्रदय लगाने वाला है,
आने वाला है,
सांवरा आने वाला है
धीरज धर मनवा,
सांवरा आने वाला है।

माया ने तुझको जकड़ा है,
मोह ने तुझको घेरा है,
काम क्रोध मद लोभ,
और अहंकार का डेरा है,
इन सारे दोषों से,
तुझे छुड़ाने वाला है,
आने वाला है,
सांवरा आने वाला है
धीरज धर मनवा,
सांवरा आने वाला है।

गुरु रूप धर कर आएगा,
प्रेम सुधा बरसायेगा,
तुझको सखी बना,
बंसी में प्रेम के नग़में गायेगा,
भव सागर से तुझको,
पार कराने वाला है
आने वाला है,
सांवरा आने वाला है
धीरज धर मनवा,
सांवरा आने वाला है।

धीरज धर मनवा,
साँवरा आने वाला है,
सर पे तेरे मोरछड़ी,
लहराने वाला है,
आने वाला है,
सांवरा आने वाला है
धीरज धर मनवा,
सांवरा आने वाला है।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



सांवरा आने वाला है | Sanwara Aane Wala Hai | Shyam Baba Janmotsav Special Bhajan | Amit Kalra Meetu

धीरज धर मनवा सांवरा आने वाला है, सर पे तेरे मोरछड़ी लहराने वाला है, आने वाला है, सांवरा आने वाला है, धीरज धर मनवा सांवरा आने वाला है, बहुत सताया बहुत रुलाया, dheeraj dhar manava saanvara aane vaala hai, sar pe tere morachhadee laharaane vaala hai, aane vaala hai, saanvara aane vaala hai, dheeraj dhar manava saanvara aane vaala hai, bahut sataaya bahut rulaaya,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post