नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
नगरी हो अयोध्या सी,रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के,जहा मेरा ठिकाना हो
लक्ष्मण सा भाई हो,कौशल्या माई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
नगरी.......
हो त्याग भरत जैसा,सीता सी नारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
नगरी........
श्रद्धा हो श्रवण जैसी,शबरी सी भक्ति हो
हनुमान के जैसे निष्ठा और शक्ती हो
नगरी.......
यह भी पढ़े ( Trending Bhajans सुनें ) :-
▶ राम नाम अति मीठा है लिरिक्स Ram Naam Ati Meetha Hai Bhajan Lyrics
▶ राम का गुणगान करिये लिरिक्स Ram Ka Gun Gaan Kariye Lyrics
▶ जीवन की घाटी में सोना है माटी Jivan Ki Ghati Me Sona Hai Maati Lyrics
▶ ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
श्रेणी : राम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
एक टिप्पणी भेजें