भोले नाथ भांग पीनी भूल जावेगा लिरिक्स Bholenath Bhang Pini Bhool Jayega Lyrics
खाले बाजरे की रोटी भोलेनाथ,
के भांग पीनी भूल जावेगा.....
बाजरे की रोटी भोले बड़ी रे कमाल की,
देसी घी डाल मैंने दाल तैयार की,
लस्सी भी लाई भोले साथ के भांग पीनी भूल जावेगा,
खाले बाजरे की रोटी भोलेनाथ,
के भांग पीनी भूल जावेगा.....
बाजरे का आटा राजस्थान से लाई,
मीठा-मीठा गु़ड बाबा यूपी से ले आई,
तू मजे से खाले भोलेनाथ के भांग पीनी भूल जावेगा,
खाले बाजरे की रोटी भोलेनाथ,
के भांग पीनी भूल जावेगा.....
बाजरे की रोटी खा कर पेट भर जावे,
भांग धतूरा तुझे फिर नहीं भावे,
खाता रहेगा दिन रात के भांग पीनी भूल जावेगा,
खाले बाजरे की रोटी भोलेनाथ,
के भांग पीनी भूल जावेगा.....
बाजरे की रोटी खाकर ठंड नहीं लागे,
लस्सी पी के बाबा मस्ती में जागे,
तू डमरु बजावे दिन रात के भांग पीनी भूल जावेगा,
खाले बाजरे की रोटी भोलेनाथ,
के भांग पीनी भूल जावेगा.....
तू भी खाले भोले गौरा को भी खिला ले,
कार्तिक को खिला ले और गणपत को खिला ले,
भगत करें फरियाद के भांग पीनी भूल जावेगा,
खाले बाजरे की रोटी भोलेनाथ,
के भांग पीनी भूल जावेगा.....
श्रेणी : शिव भजन
भोले नाथ भांग पीनी भूल जावेगा लिरिक्स Bholenath Bhang Pini Bhool Jayega Lyrics, Shiv Bhajan, Bhang Peeni Bhul Jayega Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।