ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो......
सांई कहते हैं भगवान हैं हर कहीं,
सांई भगवान खुद को पर कहते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो......
अपने भक्तों के सब दर्द हरते हैं वो,
पर कभी भी किसी को जताते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो......
सांई रहते हैं हर वक्त साथ मगर,
देखने पर नजर कहीं आते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो......
राह में कितनी भी हों बड़ी मुश्किलें,
सांई के भक्त बिल्कुल घबराते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो......
सांई के दर पे जो एक बार गया,
उम्रभर सांई उसको भूलाते नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो......
सांई के जैसा कोई नहीं है कहीं,
बाबा के नाम सा नाम दूजा नहीं,
ॐ सांई नमो सांई राम नमो,
सांई सचिदानन्द मालिकाय नमो......
श्रेणी : सांई भजन
Om Sai Namo Sai Ram Namo | ॐ सांई नमो सांई राम नमो | Mohit Chopra (Indian Idol Fame) | Sai Bhajan
ॐ सांई नमो सांई राम नमो लिरिक्स Om Sai Namo Sai Ram Namo Bhajan Lyrics, Sai Baba Bhajan, OmbSai Namo Sai Ram Namo Hindi Bhajan, hy Mohit Chopra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।