मेरे सांवरे की दर की महिमा निराली है,
मेरे सांवरे की.....
मेरे सांवरे की दर की महिमा निराली है
महिमा निराली है दरबार आली है,
मेरे सांवरे की....
मेरे सांवरे की दर की महिमा निराली है
जो भी आया इस के द्वारे
कर दिए उसके वारे न्यारे
रोज-रोज उनके घर में दिवाली है
मेरे सांवरे की........
मेरे सांवरे की दर की महिमा निराली है
जिसने दर पे अर्जी लगाई
श्याम ने झट से कर दी सुनाई
उसने भक्तों की कोई ना बात टाली है
मेरे सांवरे की........
मेरे सांवरे की दर की महिमा निराली है
जिसकी डगमग डोले नईया है
उसके नाव की बने खेवैया
उसकी भवरो से नईया पल में निकाली है
मेरे सांवरे की........
मेरे सांवरे की दर की महिमा निराली है
वीरेंद्र जब-जब हारे, श्याम प्रभु ने दिए सहारे
मेरी इज्जत भी इसने हरदम संभाली है
मेरे सांवरे की........
मेरे सांवरे की दर की महिमा निराली है
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
साँवरे के दर की महिमा निराली | Sanware Ke Dar Ki Mahima Nirali | Khatu Shaym ji Song | Seema Solanki
साँवरे के दर की महिमा निराली लिरिक्स Sanware Ki Dar Ki Mahima Nirali Hai Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan, by Seema Solanki Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।