तुलसी की बगिया हरियाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
पूजा करे नर नारी मेरे श्याम जी को प्यारी,
श्याम जी को प्यारी, मेरे कान्हा जी को प्यारी,
तुलसी की बगिया हरियाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
जो मेरी तुलसा सुबेरे को पूजे,
दूधों के लोटा तैयारी मेरे श्याम जी को प्यारी,
तुलसी की बगिया हरियाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
जो मेरी तुलसा दोपहर को पूजे,
छप्पन भोग लगे थाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
तुलसी की बगिया हरियाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
जो मेरी तुलसा शाम को पूजे,
रेशम के गद्दा तैयारी मेरे श्याम जी को प्यारी,
तुलसी की बगिया हरियाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
जो मेरी तुलसा को कन्या पूजे,
वर मिले कृष्ण मुरारी मेरे श्याम जी को प्यारी,
तुलसी की बगिया हरियाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
जो मेरी तुलसा को बहूअल पूजे,
गोदी में खेले बनवारी मेरे श्याम जी को प्यारी,
तुलसी की बगिया हरियाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
जो मेरी तुलसा को बुढ़िया पूजे,
कंधा देत मुरारी मेरे श्याम जी को प्यारी,
तुलसी की बगिया हरियाली मेरे श्याम जी को प्यारी,
श्रेणी : कृष्ण भजन
तुलसी की बगिया बड़ी प्यारी लिरिक्स Tulsi Ki Bagiya Badi Pyari Lyrics, Krishna Bhajan, Tulsi ki Bagiya Bhajan Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।