तुम्ही सादगी हो तुम्ही बन्दगी हो लिरिक्स Tumhi Sadgi Ho Tumhi Bandagi Ho Lyrics Khatu Shyam Bhajan
तुम्ही सादगी हो,
तुम्ही बन्दगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्ही जिंदगी हो,
लगाया है तुमसे,
मैंने दिल ये बाबा,
मेरे दिल की अब,
तुम्ही दिल्लगी हो ।
जहाँ देखती हूँ,
जिधर देखती हूँ,
तेरी प्यारी सूरत,
उधर देखती हूँ,
नहीं सूझता अब,
तुम्हारे सिवा कुछ,
मेरी सोच में अब,
तुम्ही हर घडी हो,
तुम्ही सादगी हों,
तुम्ही बन्दगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्ही जिंदगी हो ।
तुम्ही दुःख हो मेरा,
तुम्ही सुख हो मेरा,
तुम्ही सांवरे अब,
सब कुछ हो मेरा,
हर एक साँस पर ही,
लिखा नाम तेरा,
मेरे होंठों की,
तुम्ही तो हंसी हो,
तुम्ही सादगी हों,
तुम्ही बन्दगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्ही जिंदगी हो ।
जन्मो का तुमसे,
जोड़ा है बंधन,
समर्पण किया है,
तुम्हे सारा जीवन,
शरण अपनी मुझको,
सदा श्याम रखना,
' शर्मा ' के दिल की,
तुम्ही हर ख़ुशी,
तुम्ही सादगी हों,
तुम्ही बन्दगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्ही जिंदगी हो ।
तुम्ही सादगी हो,
तुम्ही बन्दगी हो,
मेरे सांवरे अब,
तुम्ही जिंदगी हो,
लगाया है तुमसे,
मैंने दिल ये बाबा,
मेरे दिल की अब,
तुम्ही दिल्लगी हो ।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
तुम्ही सादगी हो तुम्ही बन्दगी हो | Tumhi Sadgi Ho Tumhi Bandagi Ho | Sakshi @Saawariya
तुम्ही सादगी हो तुम्ही बन्दगी हो लिरिक्स Tumhi Sadgi Ho Tumhi Bandagi Ho Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan, by Sakshi Ji, Baba Shyam Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।