शेराँवाली माँ खज़ाने बैठी खोल के लिरिक्स Sherawali Maa Khajaane Baithi Khol Ke Lyrics
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय माँ, जय माँ, जय माँ, जय माँ ll
शेराँवाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के l
ज्योतां वाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के* l
शेराँवाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के l
दुःख सबके हरती, जय हो l
भंडार है भरती, जय हो l
^तकदीर बदलती, जरा देर ना लगती, जय हो l
ज्योतां वाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के* l
शेराँवाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के ll
यहां हरपल दाती बांटती, खुशियों के मोती,
यहां सुख के सारे, रत्नों की है बारिश होती l
जो चाहिए ले लो, जय हो l
आवाजे दे लो, जय हो l
^ये माँ का दर है, तुम्हें किसका डर है, जय हो l
ज्योतां वाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के* l
शेराँवाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के ll
माँ रोज यहां कंगालो को, धनवान बनाती,
वो झोपड़ी को बंगला, आलिशान बनाती ll
हर आशा तेरी, जय हो l
कर देगी पूरी, जय हो l
^विश्वास रखो, फिर जादू देखो, जय हो l
ज्योतां वाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के* l
शेराँवाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के ll
वो मिट्टी को भी छु ले तो, सोना बन जाता,
अरे उसी से भिक्षा लेता, जग का भाग्य विधाता ll
वो जग की दाती, जय हो l
जो सबको देती, जय हो l
^तुमको भी देगी, हमको भी देगी, जय हो l
ज्योतां वाली माँ, खज़ाने बैठी खोल के* l
शेराँवाली माँ, खज़ाने बैठी.........
अपलोडर -अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी : दुर्गा भजन
Sherawali Maa Khajaane Baithi Khol Ke [Full Song] Maa Khajane Baithi Khol Ke
शेराँवाली माँ खज़ाने बैठी खोल के लिरिक्स Sherawali Maa Khajaane Baithi Khol Ke Lyrics, Durga Bhajan, Mata Rani Bhajan, Maa Khajaane Baithi Khol Ke
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।