दिल को अब आराम आया लिरिक्स Dil Ko Ab Aaram Aaya Rewadi Mein Shyam Bhajan Lyrics
दिल को अब आराम आया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो,
खुशियों का पैगाम लाया देखो,
सोलह रही धाम बनाया देखो....
बरसों से जो देखा था वो सपना अब साकार हुआ,
रेवाड़ी में भी बाबा का सुन्दर एक दरबार हुआ,
रखने सबका मान आया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो,
दिल को अब आराम आया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो....
वैसे तो मेरे श्याम धणी के कई धाम है,
लेकिन सोलह रही का मंदिर सबसे आलीशान है,
स्वर्ग से सुन्दर धाम बनाया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो,
दिल को अब आराम आया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो....
अगर किसी भी कारण कोई खाटू जा नहीं पायेगा,
दौड़ के वो तो सीधे बस सोलह रही धाम ही आएगा,
करने सबका काम आया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो,
दिल को अब आराम आया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो....
श्याम बहादुर जी की नगरी में जो कोई आएगा,
सोलह रही धाम में आके झोली वो भरवाएगा,
हरने कष्ट तमाम आया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो,
दिल को अब आराम आया देखो,
रेवाड़ी में श्याम आया देखो.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
दिल को अब आराम आया रेवाड़ी में श्याम आया | Shyam Bhajan| Chintu Aggarwal | Rewari Mein Shyam Aaya
दिल को अब आराम आया लिरिक्स Dil Ko Ab Aaram Aaya Rewadi Mein Shyam Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Chintu Aggarwal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।