दुनिया दीवानी सालासर धाम की लिरिक्स Duniya Deewani Salasar Dham ki Lyrics Hanuman Bhajan
आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की.....
राम नाम का बड़ा व्यापारी सेठों का है सेठ,
जब चाहे ये मौज बना दे काश्तों को दे मे,
कश्तों को दे मेट कराता ना आने कृपा है राम की......
करता न देर इनसे कृपा है राम की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की,
सालासर धाम की सालासर धाम की.......
अठों पहाड़ चौबिसो घंटे राम नाम गुण गटा,
राम नाम गुण गाता सारे काम करे आसन है,
राम से सिद्ध नाटा राम से सिद्ध नाटा,
हीरा में राम समे संग माता जानकी,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की.....
इनकी महर का किस पता है,
कब किस पर हो जाए कब किस पर हो जाए,
इसि अस विश्वास पे दुनिया,
तेरे दार पे ऐ तेरे दार पे ऐ,
बाबा ने बदली किस्मत देखो ‘बलराम’ की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की......
आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की,
दुनिया दीवानी हो गई सालासर धाम की......
श्रेणी : हनुमान भजन
मंगलवार भक्ति - सपेशल हनुमान भजन | दुनिया दीवानी सालासर धाम की | Rekha Dhiman New Bhajan
दुनिया दीवानी सालासर धाम की लिरिक्स Duniya Deewani Salasar Dham ki Lyrics, Hanuman Bhajan,by Rekha Dhiman Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।