खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ लिरिक्स Khushiyan Manao Sare Khushiyan Manao Lyrics
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ,
तालियां बजाओ भगतो तालियां बजाओ,
हर कोई एहियो बोले, मेरी माँ ने आउना।।
चारो पासे फूल बरसाए,
पता नहीं माँ किधरो आये,
सब दरवाजे खोलो, मेरी माँ ने आउना,
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ......
चुन चुन कलियाँ हार बनावा,
माँ आवे ता गल विच पावा,
अखियां तो होवे ना ओहले, मेरी माँ ने आउना,
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ......
सोहने सोहने रंगा नाल भवन सजाया,
चंदन चौकी दा आसन लाया,
शगना दे गीत असी बोले, मेरी माँ ने आउना,
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ......
मन विच सोचा ते घबरावा,
माँ आवे ता किथे बिठावा,
हिर्दय के पट्ट के खोलो, मेरी माँ ने आउना,
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ......
शेर ते सवार होके, अम्बे माँ आएगी,
भगता दी झोलियाँ ते आपे भर जाएगी,
पावन ज्योत जगा लो, मेरी माँ ने आउना,
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ......
असी मईया नाल प्रीता लाईआं,
लगीयां प्रीता असी तोड़ निभाईया,
भगता दे मन डोले, मेरी माँ ने आउना,
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ......
असी मईया दी चौंकी है सजाई,
गोटे ते किनारी वाली चुनर ओढ़ाई,
रज्ज रज्ज भेंटा गा लो, मेरी माँ ने आउना,
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ......
अपलोडर -अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी : दुर्गा भजन
Khushiyan Manao Sare Khushiyan Manao #Mata Ke Bhajan
खुशियाँ मनाओ सारे खुशियाँ मनाओ लिरिक्स Khushiyan Manao Sare Khushiyan Manao Lyrics, Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।