नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले लिरिक्स Najre Jara Mila Le Mahakaal Damru Wale Bhajan Lyrics
अरे कागा सब तन खायियो,
मोरा चुन चुन खायियो मांस,
ये दुही नैना मत खायियो,
मोहे महाकाल मिलन दी आस......
नजरे जरा मिला ले,
महाकाल डमरू वाले,
नजरे जरा मिला ले,
महाकाल डमरू वाले
उज्जैन में बुला ले,
महाकाल डमरू वाले,
नजरे जरा मिला ले
महाकाल डमरू वाले......
आया शरण मै तेरी,
अरदास सुन लो मेरी,
उज्जैन में बुला लो,
किस बात कि है देरी,
कितने है दिल में छाले,
महाकाल डमरू वाले,
नजरे जरा मिला ले,
महाकाल डमरू वाले......
हे मेरे महाकाल,
जब तक बिका ना था,
कोई पूछता ना था,
और तूने मुझे खरीद कर,
अनमोल कर दिया,
अनमोल कर दिया......
हो बाबा तेरी कृपा का क्या कहना,
दर पे जो भिकारी आये है,
औकात से ज्यादा मिलता उन्हें,
दामन जो यहाँ फैलाते है,
बाबा तेरी कृपा का क्या कहना......
करता करे ना कर सके,
महाकाल करे सो होय,
तिन लोक नौ खंड में,
मेरे शिव से बड़ा ना कोय......
बाबा मुझको भरोसा तेरा बेशुमार,
का सच कहता हु भोले है तुमसे ही प्यार,
ये तेरी है कृपा है तेरा ही कमाल,
महाकाल मेरे महाकाल,
महाकाल मेरे महाकाल.....
ये जमी जब ना थी,
ये जहां जब ना था,
चाँद सूरज ना थे,
आंसमा जब ना था,
जब ना था कुछ यंहा,
जब ना था कुछ यंहा,
पर मगर तु ही तु,
तु ही तु तु ही तु तु ही तु,
तु ही तु तु ही तु तु ही तु......
श्रेणी : शिव भजन
श्रावण स्पेशल || नजरे || Najre || nitin bagwan Bhajan || Mahankal Bhajan ||
नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले लिरिक्स Najre Jara Mila Le Mahakaal Damru Wale Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, Sawan Special Bhajan, by Nitin Bagwan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।