तीन बाण के कलाधारी कला मुझे
आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे....
हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराये छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे....
तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे.....
मैं ना जानू पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शोहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे.....
मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे....
आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
तीन बाण के कलाधारी कला मुझे भी दिखा दे तू || Kanhiya Mittal || Khatu Shyam Ji Superhit Bhajan
आ गया मैं दुनियादारी, सारी बाबा छोड़ के, लेके आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पे, हार गया मैं इस दुनिया से, अब तो मुझको थाम ले, कहा मुझे किसी श्याम भगत ने, बाबा का तू नाम ले, अपने पराये छोड़ गए सब, aa gaya main duniyadari, sari baba chhod ke, leke aja khatu vale, ringas ke us mod pe, lene aja khatu vale, ringas ke us mod pe, har gaya main is duniya se, ab to mujhako tham le, kaha mujhe kisi shyam bhagat ne, baba ka tu nam le, apane paraye chhod gae sab