गिरिराज जी की आरती लिरिक्स Giriraj Ji Ki Aarti Hindi Bhajan Lyrics

गिरिराज जी की आरती



ॐ जय जय जय गिरिराज,
स्वामी जय जय जय गिरिराज ।
संकट में तुम राखौ, निज भक्तन की लाज ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज.......

ॐ जय जय जय गिरिराज,
स्वामी जय जय जय गिरिराज ।
संकट में तुम राखौ, निज भक्तन की लाज ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज............

इन्द्रादिक सब सुर, मिलतुम्हरौं ध्यान धरैं ।
स्वामी तुम्हरो ध्यान धरे
ऋषि मुनिजन यश गावें, ते भवसिन्धु तरैं ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज...........

सुन्दर रूप तुम्हारौ, श्याम सिला सोहें ।
स्वामी श्याम सिला सोहें
वन उपवन लखि-लखि, के भक्तन मन मोहें ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज........

मध्य मानसी, गङ्गाकलि के मल हरनी ।
स्वामी के मल हरनी
तापै दीप जलावें, उतरें वैतरनी ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज.......

नवल अप्सरा कुण्ड, सुहावन – पावन सुखकारी ।
स्वामी पावन सुखकारी
बायें राधा – कुण्ड, नहावेंमहा पापहारी ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज..............

तुम्ही मुक्ति के दाता, कलियुग के स्वामी ।
कलियुग के स्वामी
दीनन के हो रक्षक, प्रभु अन्तरयामी ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज...............

हम हैं शरण तुम्हारी, गिरिवर गिरधारी ।
स्वामी गिरिवर गिरधारी
देवकी नंदन कृपा करो, हे भक्तन हितकारी ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज...........

जो नर दे परिकम्मा पूजन पाठ करें ।
स्वामी पूजन पाठ करें
गावें नित्य आरतीपुनि नहिं जनम धरें ॥
ॐ जय जय जय गिरिराज.............



श्रेणी : कृष्ण भजन


2022 गोवर्धन पूजा Special | ॐ जय जय गिरिराज | Om Jai Jai Giriraj | Govardhan Puja Aarti

गिरिराज जी की आरती, गिरिराज जी की आरती lyrics, गिरिराज जी की आरती लिरिक्स, गिरिराज जी की आरती pdf, श्री गिरिराज जी महाराज की आरती, गिरिराज जी महाराज की आरती lyrics, giragosian funeral home, श्री गिरिराज जी की आरती,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

Post a Comment

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post