हे दुःख भंजन मारुती नंदन
हे दुःख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार....
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता..
दुखियो के तुम भाग्य विधाता,
दुखियो के तुम भाग्य विधाता....
सियाराम के काज संवारे,
सियाराम के काज संवारे,
मेरा कर उद्धार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार...
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवध बिहारी,
तुम पर रीझे अवध बिहारी....
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे,
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे,
कर दुखो से पार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार....
जपु निरन्तर नाम तुम्हारा,
जपु निरन्तर नाम तुम्हारा,
अब नहीं छोड़ू तेरा द्वारा,
अब नहीं छोड़ू तेरा द्वारा....
राम भक्त मोहे शरण में लीजे,
राम भक्त मोहे शरण में लीजे,
भव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार....
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार.....
श्रेणी : हनुमान भजन
hey dukhbhanjan maruti nandan sun lo meri pukar
हे दुःख भंजन मारुती नंदन लिरिक्स Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Rakesh Kala Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।