डम डम डम डम डमरू बजे, dum dum dum dum dumroo baje

डम डम डम डम डमरू बजे



ॐ सृष्टि करता मम विवाह विवाह कुर कुर स्वाहा,

डम डम डम डम डमरू बजे,
कैलाश पर मेरा भोला सजे ।
भोला सजे, मेरा शंकर सजे
गौरा मां को बिहाने चले ।

जटा में गंगा माथे पे चंदा,
भूत प्रेत भी है उनके संगा ।
बजे मृदंग ढोल बाजे,
गौरा मां को बिहाने चले ।
डम डम डम डम डमरू बजे...

गले में जिनके सांपों की माला,
कहते हैं इन्हें डमरू वाला ।
लेकर हाथ त्रिशूल चले,
गौरा मां को बिहाने चले ।
डम डम डम डम डमरू बजे...

करते हैं नंदी की सवारी,
कहते हैं इन्हें त्रिनेत्र धारी ।
तन पे भस्म रमा के चलें,
गौरा मां को बिहाने चले ।
डम डम डम डम डमरू बजे...

आक धतूरा इनको भाये,
भांग का यह तो भोग लगाएं ।
देवों में देव महादेव कहे,
गौरा मां को बिहाने चले ।
डम डम डम डम डमरू बजे...

विष का प्याला भी पी डाला,
तीनों लोकों का रखवाला ।
शिव को आदि अनंत कहें,
गौरा मां को बिहाने चले ।
डम डम डम डम डमरू बजे...

गंगाजल बेलपत्र चढ़ायें,
खीर भी इनको बहुत ही भाये ।
इंदु इनकी महिमां कहे,
गौरा मां को बिहाने चले ।
डम डम डम डम डमरू बजे...

Singer - इंदु सामाना



श्रेणी : शिव भजन



Dum Dum Damru Baje | Indu Samana | Latest Shiv Bajan 2025 | #Shivratrispecial #Mahakal #shivbhajan

यह भजन "डम डम डमरू बजे" एक अत्यंत भावपूर्ण और जोशीला शिव विवाह गीत है, जिसे इंदु सामाना जी ने स्वरबद्ध किया है। भजन में भगवान शिव के विवाह की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई है—कैसे वे कैलाश से अपनी अलौकिक बारात लेकर मां गौरा को विवाह हेतु जा रहे हैं। डमरू की गूंज, भूत-प्रेतों की संगत, मृदंग और ढोल की तालें, और भोलेनाथ की भस्म रमी देह - सभी दृश्य अत्यंत मनमोहक और भक्तिपूर्ण हैं। उनके गले में नागों की माला है, हाथ में त्रिशूल है, जटा में गंगा बह रही है, और मस्तक पर चंद्रमा शोभायमान है। भजन में नंदी की सवारी, त्रिनेत्रधारी स्वरूप, आक-धतूरा और भांग का भोग, सब कुछ शिव की तांडवमयी महिमा को दर्शाते हैं। विष का प्याला पीकर भी शिव ने तीनों लोकों की रक्षा की - ऐसे आदि अनंत महादेव की जयकार भजन में गुंजायमान है। गंगाजल, बेलपत्र और खीर का भोग, और अंत में इंदु सामाना की मधुर वाणी से सजी यह प्रस्तुति शिवभक्तों के लिए श्रद्धा और उल्लास से परिपूर्ण एक अनमोल भक्ति अनुभव बन जाती है। यह भजन शिवरात्रि और अन्य शिव पर्वों पर विशेष रूप से मन को भक्तिभाव से भर देता है।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post