बोली गौरा जी पुत्र गजानन से लिरिक्स Boli Gora Ji Putra Gajanan Se Lyrics Ganesh Ji Bhajan
बोली गौरा जी पुत्र गजानन से गजानन से,
अंदर आए ना कोई रोकना है तुझे,
बोली गौरा जी पुत्र गजानन से गजानन से...
जैसी तुमरी आज्ञा कह कर खड़े हैं गणेश,
थोड़ी देर में वहां आ गए महेश,
गणपत ने रोका है अंदर जाने से,
अंदर आए ना कोई रोकना है तुझे,
बोली गौरा जी पुत्र गजानन से गजानन से...
क्रोधित होकर शंभू त्रिशूल उठाएं,
कांटा गला धड़ से जमी पर गिराए,
दौड़ी भागी गोरा आई नहाबत से,
अंदर आए ना कोई रोकना है तुझे,
बोली गौरा जी पुत्र गजानन से गजानन से...
रोती बिलखती हैं गोरा मैया,
मार दिए लाल मेरे हाय दैया,
करो लाल जीवित चमत्कार से,
अंदर आए ना कोई रोकना है तुझे,
बोली गौरा जी पुत्र गजानन से गजानन से...
जीवित करूंगा लगाकर धड़ पर शीश,
शंभू भोले गणों से ले आओ ऐसा शीश,
जिसकी मैया सोए मुंह फेरे लाल से,
अंदर आए ना कोई रोकना है तुझे,
बोली गौरा जी पुत्र गजानन से गजानन से...
काट लाए छोटे से हाथी का शीष,
जोड़ दिया धड़ से दिए हैं आशीष,
खुश हुई है गौरा आज्ञा पालन से,
अंदर आए ना कोई रोकना है तुझे,
बोली गौरा जी पुत्र गजानन से गजानन से...
श्रेणी : गणेश भजन
बोली गौरा जी पुत्र गजानन से लिरिक्स Boli Gora Ji Putra Gajanan Se Lyrics, Ganesh Bhajan, Boli Gaura Ji Putra Gajanan Se Bhajan Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।