हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा मुझको तू अपना बना ले,
चौखट पे तेरी झुकता रहे सर गर मौत आये तो आये तेरे दर पर,
हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले,
तेरा हुआ तेरा हुआ मैं दीवाना, गाऊं तेरा गाऊं तेरा ही तराना,
बाबा मेरे बाबा मेरे खाटूवाले, ओ मेरे लखदातार......
कैसे सहन बाबा इस दुनिया के धोखे मैं,
है लाज मेरी बाबा बस तेरे ही चरणों में,
मोरछड़ी जो तू लहरा दे तर जाए मेरा सारा जीवन,
हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा मुझको तू अपना बना ले,
मेरे मन के मंदिर में तेरी मूरत बस जाए,
हर और मेरे बाबा तू ही तू नज़र आये,
करता रहूं मैं सुमिरन तेरा बाबा मेरे लखदातारी,
हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा मुझको तू अपना बना ले,
हे शीश के दानी तुम ही हो अभिमान मेरे,
ऐ श्याम धणी तुम ही सच्ची सरकार मेरे,
दास निराला का पूरा ये जीवन श्याम तेरे ही नाम को अर्पण,
हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले,
हारे का तू ही तो है एक सहारा मुझको तू अपना बना ले,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Haar Gaya Hoon Baba | Khatu Shyam Bhajan | हार गया हूँ मैं खाटूवाले | Neeraj Nirala Yadav | Full HD
हार गया हूँ मैं खाटूवाले लिरिक्स Haar Gaya Hun Main Khatu Wale Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Neeraj Nirala Yadav Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।