मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में,
तेरे हाथों में तेरे हाथों में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
जब गणपति तेरी चौकी सजाऊं,
देख रहे सब देव गणेश मेरे अंगना में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
जब गणपति तोहै चौकी पर बिठाए,
आय ब्रह्मा विष्णु महेश गणेश मेरे अंगना में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
जब गणपति तेरे चरण धुलाय,
गंगा करें प्रवेश गणेश मेरे अंगना में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
जब गणपति तुम्हें हार पहनाए,
बरसत फूल अनेक गणेश मेरे अंगना में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
रिद्धि सिद्धि तेरे संग में आए,
आए गए सब देव गणेश मेरे अंगना में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
अंगना में तेरा कीर्तन कराया,
नाच रहे सब देव गणेश मेरे अंगना में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
जब गणपति तेरा भोग लगाया,
बरस रहे हैं कुबेर गणेश मेरे अंगना में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
जब गणपति तेरा दर्शन पाया,
मिट गए सभी क्लेश गणेश मेरे जीवन में,
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में....
श्रेणी : गणेश भजन
मेरे जीवन की डोर गणेश तेरे हाथों में लिरिक्स Mere Jeevan Ki Dor Ganesh Tere Hathon Mein Lyrics, Ganesh Bhajan,
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।