कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती,
बड़े उत्पाती चूहा बड़े उत्पाती,
माने ना बात जरा भी चूहा बड़े उत्पाती,
कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती......
आटा भी खा गए मेरा चावल भी खा गए,
खा गए दाल चना की चूहा बड़े उत्पाती,
कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती......
मंदिर में घी की बाती खा गए,
मोदक और चूरमा भी चूहा बड़े उत्पाती,
कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती......
मेवा मिठाई सब कुछ खा जाते,
खा खा हो रहे हाथी चूहा बड़े उत्पाती,
कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती......
चूहे के मम्मी पापा, दादा और दादी,
आ गए पोते नाती चूहा बड़े उत्पाती,
कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती......
एक के संग में दो-दो चले आते,
बिना बुलाए बाराती चूहा बड़े उत्पाती,
कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती......
जब चूहे का मैंने दर्शन कीना,
भर गए खाली भंडार भी चूहा बड़े उत्पाती,
कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती......
श्रेणी : गणेश भजन
कैसी तुम्हारी सवारी चूहा बड़े उत्पाती लिरिक्स Kaisi Tumhari Sawari Chuhe Bade Utpati Lyrics, Ganesh Bhajan, Kaisi Thari Sawari Hindi Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।