खुश हो जाए तो सांवरा लिरिक्स Khush Ho Jaaye To Sanwara Hindi Lyrics Khatu Shyam Bhajan
खुश हो जाए तो सांवरा,
हर ठाट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है..........
इस दर पे जब कभी आना,
और चाहो खुशियां पाना,
बनकर के सखा सुदामा,
चरणों में शीश झुकाना,
ये घर आँगन को,
धन दौलत से पाट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है..........
ये कलियुग का अवतारी,
लीले पर करे सवारी,
ले मोरछड़ी हाथों में,
हर लेता संकट भारी,
गम की बदली काली काली,
ये छांट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है.........
नजरे है इसकी बांकी,
बस प्रेम से झांको झांकी,
पर ये याद सदा ये रखना,
ना करना कभी चालाकी,
ये चालाको की पल में,
खड़ी कर खाट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है......
खाटू नगरी इसे प्यारी,
सुन्दर मेरा श्याम बिहारी,
‘बेधड़क’ प्रेम करता है,
ये सच्चा प्रेम पुजारी,
अपने हिस्से की खुशियां,
सबमे बाँट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है...........
खुश हो जाए तो सांवरा,
हर ठाट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है,
ज्यादा उड़ने वालों के,
पर ये काट देता है.........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
खुश हो जाए गर सांवरा हर ठाठ देता है | Jyada Udne Walo Ke Par Ye | Maya Goswami |Khush Ho Jaye Sanwra
खुश हो जाए तो सांवरा लिरिक्स Khush Ho Jaaye To Sanwara Hindi Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Maya Goswami Ji, Jyada Udne Walo Ke Par Ye
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।