दुनिया से जो तू मांगे, तेरी शान जायगी,
यारी तू निभाले श्याम से, तेरे काम श्याम से........
माया के बंधन तोड़ो, मेरे श्याम से नाता जोड़ो,
जग वाले कुछ ना देगें, झूठी आशाएं छोड़ो,
तू हाथ पसारे, गा तो तेरी लाज जायगी,
यारी तू निभाले श्याम से........
जग को आंसू दिखलाक़े, तेरी इज्जत तू ना खोना,
जब दिल भर आये तेरा, तू श्याम के आगे रोना,
बड़ी जालिम, है ये दुनिया तेरी हंसी उड़ाएगी,
यारी तू निभाले श्याम से........
कोई मज़बूरी हो जाये, लोगो से कुछ ना कहना,
तेरे दुखड़े ये हर लेगा, बस श्याम शरण आ जाना,
तेरे जीवन, में ओ खुशियां बेशुमार आयेगी,
यारी तू निभाले श्याम से........
तू भूल गया क्यूं इसको, तुझे इसने नही बिसारा,
अपने सेवक पे संकट, मेरे श्याम को नही गवारा,
कहे “हर्ष” दुखो की, कड़ियाँ सब टूट जायेगी यारी,
यारी तू निभाले श्याम से........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Yaari Tu NIbhale Shyam Se | यारी तू निभा ले श्याम से | कृष्णा भजन | Krishna Bhajan | Upasana Mehta
यारी तू निभाले श्याम से लिरिक्स Yaari Tu Nibhale Shyam Se Hindi Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan, by Upasana Metha Ji, Yaari Ti Nibhale Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।