श्याम मेरा साँवरा लिरिक्स Shyam Mera Sanwara Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम ओ मेरा श्याम तू मेरा सांवरा,
( श्याम ओ मेरा श्याम तू मेरा सांवरा )
मेरे घर से सुख अब जाएगा नहीं,
मेरे घर में दुख अब आएगा नहीं,
कोई भी गम अब नहीं पास आता है,
मेरा तो बस खुशियों से ही नाता है,
दीप खुशियों के मेरे घर में है जले,
जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम तू मेरा सांवरा,
( श्याम ओ मेरा श्याम तू मेरा सांवरा )
मुझको ना कोई चिंता ना कोई है फ़िकर्,
श्याम बन गया है अब मेरा हमसफ़र,
हर घड़ी श्याम अब मेरे साथ है,
सर पे मेरे हर घड़ी इस का हाथ है,
इनके ही करम से मेरे दिन है ये बदले,
जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम तू मेरा सांवरा,
( श्याम ओ मेरा श्याम तू मेरा सांवरा )
मेरे घर पे ही इनका पहरा रहता है,
इन की दया से ही परिवार चलता है,
इनकी नजर हर घड़ी रहती है मुझ पर,
पल रहा है शर्मा सर इनकी दया पर,
सत्य कर्मों के फल से मुझको ये मिले,
जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम तू मेरा सांवरा,
( श्याम ओ मेरा श्याम तू मेरा सांवरा )
जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम तू मेरा सांवरा,
( श्याम ओ मेरा श्याम तू मेरा सांवरा )
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
श्याम मेरा साँवरा - Shyam Mera Sanwra - Khatu Shyam Ji Song 2022 - Sapna Vishwakarma @Saawariya
श्याम मेरा साँवरा लिरिक्स Shyam Mera Sanwara Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan, by Sapna Vishwakarma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।