श्याम नाम जो जपले लिरिक्स Shyam Naam Jo Japle Hindi Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
श्याम नाम जो नित जप ले, सारे दुखों को हर के
ओ मेरे बाबा उन्हें तर दे.........
उम्मीद लिए आते, मायूस नहीं चाहते,
जुड़े तुमसे जो नाते, उन्हें मन चाहा वर दे,
श्याम, श्याम, श्याम, जय श्री श्याम,
श्याम, श्याम, मेरे बाबा श्याम.......
हाथों में निशान लेकर, बड़ी दूर से आए हैं,
बड़ी धूप है संकट की, तुमसे मिले साए हैं,
खाटू वाले बाबा की, महिमा ये जहां जाने,
दुखी निर्धन के खाली, भंडार को वो भर दे,
श्याम नाम जो नित जप ले, सारे दुखों को हर के,
ओ मेरे बाबा उन्हें तर दे............
जो तेरे मार्ग चलें, उसके भव बाँधा टले,
ना चिंता फिकर उनको, जो तेरी शरण में पले,
सागर का किनारा तू, हारे का सहारा तू,
सुभाष कहे मन की, हम पर भी करम कर दे,
श्याम नाम जो नित जप ले, सारे दुखों को हर के,
ओ मेरे बाबा उन्हें तर दे.............
उम्मीद लिए आते, मायूस नहीं चाहते,
जुड़े तुमसे जो नाते, उन्हें मन चाहा वर दे,
श्याम नाम जो नित जप ले, सारे दुखों को हर के,
ओ मेरे बाबा उन्हें तर दे..............
श्रेणी : कृष्ण भजन
Shyam Naam Jo Japle | श्याम नाम जो जपले | Khatu Shyam Bhajan | Sapna Vishwakarma & Avinash Karn
श्याम नाम जो जपले लिरिक्स Shyam Naam Jo Japle Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan by Sapna Vishwakarma & Avinash Karn Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।