जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम
श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना,
झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना।
कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना
मैं रोज तेरे दर आता हूं कभी मेरे घर भी आया करो
खाटू में बुलाकर सांवरिया अपना दर्शन दिखलाया करो
इतनी सी बात मेरी पूरी कर दो ना
झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना।
कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना
तीन शीशियां इत्र की तेरे दर पर लेकर मैं आऊ
दो तुम्हें चढ़ा दूं सांवरिया एक वापस घर को ले आऊ
इत्र के जैसी बाबा खुशबू कर दो ना
झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना।
कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना
अभी लिखता है तेरा सांवरिया तेरी कृपा से ही गाता है
तेरे प्रेमी के संग कीर्तन में तेरे भजनों को सुनाता है
लिखता रहूं मेरे बाबा ऐसा वर दो ना।
झोली मेरी खाली बाबा अब तो भर दो ना।
कि कृपा कर दो ना कि झोली भर दो ना
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Kripa Kar Do | Khatu Shyam Bhajan | श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना | Abhi Goyal | Full HD Song
श्याम प्रभु मेरे पर भी कृपा कर दो ना लिरिक्स Shyam Prabhu Mere Par Bhi Kripa Kar Do Na Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan, by Abhi Goyal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।