ऊँगली पकड़ के ले चल मैया लिरिक्स Ungli Pakad Ke Le Chal Maiya Bhajan Lyrics Durga Mata Bhajan
पहली बार मैं आया, पहली बार मैं आया,
ऊँगली पकड़ के ले चल मैया,
पहली बार मैं आया, पहली बार बुलाया तूने,
पहली बार मैं आया, पहली बार बुलाया तूने,
पहली बार बुलाया तूने पहली बार मैं आया,
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
ऊँगली पकड़ के ले चल मैया पहली बार मैं आया,
ऊँगली पकड़ कर ले चल मैया पहली बार मैं आया,
जानू न मैं राही तेरी मैं तो हु अनजान,
कैसे पहुँचूँ दर पे तेरे, दाती हु परेशान,
जानू न मैं राही तेरी, मैं तो हु अनजान,
कैसे पहुँचूँ दर पे तेरे दाती हु परेशान,
देख के टेढ़े मेढ़े रस्ते, मैया मैं घबराया,
पहली बार बुलाया तूने पहली बार मैं आया,
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
ऊँगली पकड़ के ले चल मैया पहली बार मैं आया,
ऊँगली पकड़ कर ले चल मैया पहली बार मैं आया,
बिजली कड़के बादल गरजे, चारो तरफ अँधेरा,
गिरते सम्भलते डरते डरते, ढूँढू घर माँ तेरा,
बिजली कड़के बादल गरजे चारो तरफ अँधेरा,
गिरते सम्भलते डरते डरते ढूँढू घर माँ तेरा,
मैया तेरा लाल अकेला, ना संगी ना साया,
पहली बार बुलाया तूने पहली बार मैं आया,
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
ऊँगली पकड़ के ले चल मैया पहली बार मैं आया,
ऊँगली पकड़ कर ले चल मैया पहली बार मैं आया,
आ जा मैया जगदम्बे, रो रो के तुझे बुलाऊँ,
चलते चलते माँ मेरी मैं, भटक कहीं ना जाऊं,
आ जा मैया जगदम्बे रो रो के तुझे बुलाऊँ,
चलते चलते माँ मेरी मैं भटक कहीं ना जाऊं,
आ जा मुझको राह दिखा, आँचल की कर दे छाया,
पहली बार बुलाया तूने पहली बार मैं आया,
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
ऊँगली पकड़ के ले चल मैया पहली बार मैं आया,
ऊँगली पकड़ के ले चल मैया पहली बार मैं आया,
पहली बार बुलाया तूने पहली बार मैं आया,
पहली बार बुलाया तूने -पहली बार मैं आया,
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
तेरे द्वार पे, तेरे द्वार पे.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Ungli Pakad Ke Le Chal Maiya | Sanjeev Kohli | Mata Bhajan | Bhajan Songs | Mata Rani Bhajan
ऊँगली पकड़ के ले चल मैया लिरिक्स Ungli Pakad Ke Le Chal Maiya Bhajan Lyrics, Durga Mata Bhajan, by Sanjeev Kohli Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।