नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी लिरिक्स Nagarkot Maein Maiya Meri Bas Gayi Ji Lyrics Durga Bhajan
नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी,
एजी कोई ज्वालाजी में, एजी कोई ज्वालाजी में,
जल रही ज्योत नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी...
ब्रह्मा जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई ब्रह्माणी रामा कोई ब्रह्माणी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी....
विष्णु जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई लक्ष्मी जी रामा कोई लक्ष्मी जी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....
शंकर जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई गोराजी रामा कोई गोराजी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....
रामा जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई सीता जी रामा कोई सीता जी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....
कान्हा जी आये मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई राधा जी रामा कोई राधा जी,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....
सतगुरु आए मैया तेरे द्वार पर जी,
एजी कोई हम सब रामा कोई हम सब,
झूलामें झूला डाल नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी.....
ਅਪਲੋਡਰ - ਅਨਿਲਰਾਮੂਰਤੀਭੋਪਾਲ
श्रेणी : दुर्गा भजन
नगरकोट में मैया मेरी बस गई जी लिरिक्स Nagarkot Maein Maiya Meri Bas Gayi Ji Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।