मुरली वाले कान्हा तुमको आना होगा
मुरली वाले कान्हा, तुमको आना होगा,
मुरली की धुन, सुनाना होगा,
राधा और रुक्मण को संग लाना होगा,
मुरली वाले कान्हा, तुमको आना होगा,
यू तो रहता हैं तू कान्हा, भक्तों के दिल में,
भक्तों के दिल में कान्हा, संतों के दिल में,
मेरे भी दिल में घर बनाना होगा,
मुरली की धुन सुनाना होगा,
माखन और मिश्री का भोग, तुमको प्यारा हैं,
में वो लाया हूं जो कर्मा ने खिलाया हैं,
खिचड़े का भोग कान्हा खाना होगा,
मुरली की धुन सुनाना होगा,
रोज गाते हैं हम कान्हा, भजन तुम्हारे,
भजन तुम्हारे कान्हा, भजन तुम्हारे,
भजनों में रस तुमको लाना होगा,
मुरली की धुन सुनाना होगा,
राधा जी के संग में कान्हा, तुम तो रास रचाते हो,
अपने भक्तों को कान्हा, क्यों तरसाते हो,
हमको भी रास दिखाना होगा,
मुरली की धुन सुनाना होगा,
ले लो चाहे जितनी कान्हा, परीक्षा हमारी,
छोड़ेंगे हम ना कान्हा, भक्ति तुम्हारी,
हमको भी अपना बनाना होगा,
मुरली की धुन सुनाना होगा,
Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore
Voice - Jay Prakash & Priya Verma, Indore
श्रेणी : कृष्ण भजन
मुरली वाले कान्हा तुमको आना होगा, #krishna #kanha #shyam #kanhaji #krishnabhajan #radhekrishna
यह कृष्ण भजन श्रीकृष्ण के साक्षात दर्शन की लालसा, मधुर प्रेम और बाल-भाव की भक्ति को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करता है। इस भजन के गीतकार जय प्रकाश वर्मा, इंदौर हैं तथा इसे जय प्रकाश वर्मा और प्रिया वर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। भजन में भक्त प्रेमपूर्वक कान्हा को अपने घर और हृदय में आने का निमंत्रण देता है, उनकी मुरली की धुन सुनने और राधा–रुक्मिणी संग रास देखने की कामना करता है। माखन, मिश्री और कर्मा का खिचड़ा जैसे प्रसंग भक्ति की सरलता और निश्छलता को दर्शाते हैं। यह भजन श्रोता के मन में कृष्ण-लीला की सजीव अनुभूति कराता है और यह संदेश देता है कि सच्चे प्रेम और भक्ति से भगवान को भी भक्त के द्वार आना पड़ता है।
Harshit Sir ,
ReplyDeleteRadhe - Radhe