श्याम रखवाला है लिरिक्स Mera Shyam Rakhwala Hai Hindi Bhajan Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
मेरा छोटा सा नाव लहरों पर लहराई, किनारा ना ढूंढ पाई,
बीच भंवर में फंसी मेरी नैया, बचाने वाला मेरा श्याम था,
तो किनारा मुझे मिल गया......
मेरे आगे पीछे बाई दाई रे, मेरा श्याम रखवाला है,
ओ मेरा कदर करता उसी ने संभाला है,
अब काहे का डर ओह रखता नजर, वो पालनहारा है,
मेरे आगे पीछे बाई दाई रे, मेरा श्याम रखवाला है,
ओ मेरा कदर करता उसी ने संभाला है.....
युग युग से हो करता सहारा, लेकर कई अवतार,
जो कोई ढूंढ सब कुछ पाए, उसका हो बेड़ा पार,
ओह एक नजर फिर देखे जिधर, अंधेरा उजाला है,
मेरे आगे पीछे बाई दाई रे, मेरा श्याम रखवाला है,
ओ मेरा कदर करता उसी ने संभाला है.....
इस धरती से, उस अंबर से, बरसे श्याम का नाम,
तन मन मेरा हर पल बोले, गाँउ मैं श्याम का नाम,
ओह रहता जिधर मैं आऊं उधर, वो सब से निराला है,
मेरे आगे पीछे बाई दाई रे, मेरा श्याम रखवाला है,
ओ मेरा कदर करता उसी ने संभाला है.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
श्याम रखवाला है Shyam Rakhwala Hai | Ranjita Satpathy | Khatu Shyam ji Song @Saawariya
श्याम रखवाला है लिरिक्स Mera Shyam Rakhwala Hai Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Ranjita Satpathy Ji, Shyam Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।